
Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: इधर सचिन पायलट का अनशन, उधर सीएम अशोक गहलोत ने जारी कर दिया वीडियो
जयपुर। राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट अनशन कर रहे हैं। उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के लिए एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया। वीडियो को कैप्शन दिया है, राजस्थान के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा। जिसमें वे महंगाई राहत कैंप को लेकर जनता को जानकारी दे रहे हैं। गहलोत ने कहा 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप शुरू हो रहा है। योजनाओं के तहत लोगों को फायदा दिया जाएगा। वीडियो में अशोक गहलोत ने कहा साल 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है।
सीएम गहलोत ने वीडियो में कहा कि मेरे प्यारे प्रदेशवासियों मैंने तय किया है कि 2030 तक राजस्थान को नंबर वन राज्य बनाना है। इस सपने को साकार करने के लिए पिछले 4 बजट एवं इस साल के बचत-राहत-बढ़त के बजट में मैंने ऐसी योजना बनाई है जो कि दूसरे किसी राज्य में नहीं है। उन्होंने कहा किसी और राज्य में जनता को मुफ्त 25 लाख क्या 10 लाख का भी बीमा नहीं मिल रहा है। किसी भी राज्य में 500 रुपए में सिलेंडर नहीं भरवाया जा रहा है और ना ही ऐसी किसी योजना पर विचार किया जा रहा है। सिर्फ राजस्थान में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा बिना किसी प्रीमियम के दिया जा रहा है और भी बहुत से इस तरह के ऐतिहासिक फैसले किए जा गए हैं।
वीडियो पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। रीट्वीट के साथ व्यूज आने का सिलसिला भी जारी है। वीडियो के साथ #MehngaiRahatCamp दिया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे।कैम्प रजिस्ट्रेशन के बाद ही बजट घोषणा का फायदा मिलेगा।
Published on:
11 Apr 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
