
Sachin Pilot
Sachin Pilot : राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस वक्त सिर पर हैं। इन चुनावों के बीच राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता एक नई भूमिका में नजर आए। सचिन पायलट विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आर्मी में मेजर रैंक पर प्रमोट किए जाएंगे। यह खबर हैरान करने वाली है। पर बिल्कुल सही है। राजनीति के साथ ही सचिन पायलट देश की भी सेवा कर रहे हैं। वह मौजूदा वक्त में टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन हैं। सचिन पायलट ने सितंबर 2012 में भारत की टेरिटोरियल आर्मी ज्वाइन की थी। तब उन्हें आर्मी में लेफ्टिनेंट का पद मिला था। उस वक्त वह केंद्रीय मंत्री भी थे। अब कुछ ही दिनों में परीक्षा में अगर पास हो गए तो सचिन पायलट आर्मी में मेजर रैंक पर प्रमोट किए जाएंगे।
फोटो ने जमकर सुर्खियां बटोरी
सोमवार को जब राजस्थान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बारां में आए हुए थे, उस वक्त सचिन पायलट दिल्ली में कैंटोनमेंट हेड क्वार्टर में प्रमोशन के लिए पार्ट B प्रमोशन की परीक्षा दे रहे थे। सचिन पायलट ने इस अवसर पर सेना की वर्दी पहनी हुई थी। सेना की वर्दी पहनी उनकी फोटो जमकर वायरल हुई। इस फोटो ने जमकर सुर्खियां बटोरी। प्रशंसकों ने सचिन पायलट की जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में 25 नवम्बर को रहेगी छुट्टी, अचानक क्यों अवकाश घोषित किया जानें
सियासत में हलचल मची
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर करीब सिर्फ सवा महीने से भी कम समय बचा है। कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट अभी जारी नहीं कर पाई है। सचिन पायलट के इस रुप को देखकर सियासत में हलचल मची हुई है। राजनीतिक पंड़ित सचिन पायलट के नए रुप के नए मायने निकालने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में भाजपा का कुनबा बढ़ा, सूबे के दो बड़े नेताओं ने Join की पार्टी
Updated on:
17 Oct 2023 05:48 pm
Published on:
17 Oct 2023 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
