पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। जहां उनके साथ उनके पुत्र आरान और विहान पायलट भी साथ नज़र आए। पायलट ने दोनों पुत्रों के साथ गोवर्धन पूजा की और बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान पिता-पुत्रों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।
गौरतलब है कि सचिन पायलट और पत्नी सारा पायलट के दो पुत्र आरान और विहान पायलट सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत कम ही नज़र आते हैं। पायलट के दोनों पुत्र फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं।
समर्थकों ने किया ज़ोरदार स्वागत
वैदपुर गांव पहुंचने पर सचिन पायलट का उनके समर्थकों और स्थानीय निवासियों ने ज़ोरदार स्वागत किया। दरअसल पायलट कई वर्षों के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे थे, इस लिहाज़ से अपने नेता को अपने बीच पाकर समर्थकों में खासा जोश और उत्साह देखा गया।