16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट गोबेन ने दिए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट

2.5 करोड़ रुपए की लागत

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

सेंट गोबेन ने दिए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट

जयपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर में महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट सेंट गोबेन द्वारा राजस्थान राज्य को कोविड राहत सहायता के हिस्से के रूप में दान दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अभूतपूर्व चुनौती के दौर में आगे आने और सरकारी प्रयासों के साथ पूरक की भूमिका निभाने के लिए सेंट गोबेन इंडिया की प्रशंसा की। सेंट गोबेन इंडिया ग्लास सॉल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर आइजनहावर स्वामीनाथन ने कहा कि एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में सेंट गोबेन जरूरत की इस घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़ा है। सेंट गोबेन इंडिया स्थानीय समुदायों और स्वास्थ्य कर्मियों की जीवन रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक बार में लगभग 200 बिस्तरों की जरूरतों को पूरा करेगा। 2.5 करोड़ रुपए की लागत वाले इस पूरी तरह से स्वचालित, अत्याधुनिक प्लांट को फ्रांस सरकार और भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से फ्रांस से एयरलिफ्ट किया गया है। ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट के अलावा, कंपनी राजस्थान राज्य को कोविड राहत सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडरए पीपीई किट और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण और आपूर्ति शामिल हैं।