
शेफाली के 'सैयां...' में राजस्थान की 'महक'
जयपुर. कॉलेज लेक्चरर से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाली शेफाली सक्सेना (Shefali Saxena) के नए गाने 'सैयां तोसे हारी' (Saiyaan Tose Hari) की 'रूह' में राजस्थान की 'महक' घुली-मिली है। दरअसल, इस टाइमलेस क्लासिक रोमांटिक सॉन्ग (Romantic Song) को राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) जिले में स्थित चौमू पैलेस (Chomu Palace) की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। इस गाने की खासियत ब्यूटीफुल लिरिक्स और सोलफुल मेलोडी है, जिससे रोमांस के ट्रेडिशनल फ्लेवर का अहसास होता है। सितार वादक-गायक सुहेल रईस खान (Suhel Rais Khan) द्वारा लिखे और कंपोज किए गए इस गाने के वीडियो में शेफाली के अलावा काशिफ खान व सैमी अहमद भी हैं। यही नहीं, इस गाने में सिंगर रेखा राव का भी योगदान है।
युवाओं को सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है उद्देश्य
शेफाली इस गाने की क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं। असल में, शेफाली गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में जूलॉजी की लेक्चरर (Zoology Lecturer) थीं। करीब 7-8 साल पहले उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए नौकरी छोड़ दी और अपनी प्रतिभा को साबित करने में जुट गईं। अपने लेबल 'अन्वाइंड कम्युनिकेशंस' के तहत वह इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर फोकस कर रही हैं। 'सैयां तोसे हारी' से पहले लॉन्च हुआ उनका रॉयल फोक सॉन्ग 'घूमर' (Ghoomar) भी चौमू पैलेस में शूट किया गया था। शेफाली कहती हैं, 'घूमर' फोक फ्लेवर का गाना था। मैं अलग-अलग फ्लेवर के गाने करना चाहती हूं, इसलिए इस बार रोमांटिक शैली के 'सैयां तोसे हारी' लेकर आई हूं। वर्सेटाइल आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बनाना मेरा सपना है। उनका कहना है कि मेरा उद्देश्य युवाओं को अपने गानों के जरिए देश की सांस्कृतिक विरासत और हेरिटेज से रूबरू करवाना है। बकौल शेफाली, मैं अगले महीने अपना एक और सॉन्ग 'गौना' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने जा रही हूं।
Published on:
21 Apr 2022 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
