
कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में मिली फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक
कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में मिली फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक
वायु सेना में कमीशन्ड ऑफिसर बने सक्षम रावल
जयपुर, 19 जून।
हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में जयपुर के सक्षम रावल कमीशन्ड हुए। सक्षम को फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक प्रदान की गई, वायु सेना की यह रैंक थल सेना के लेफ्टिनेंट के समकक्ष है। समारोह के मुख्य अतिथि आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे थे। हमेशा कक्षा में टॉपर रहने वाले सक्षम रावल ने अपनी शिक्षा जयपुर में पूरी की और कोरोना काल में पिछले साल बिना कोचिंग के तैयारी करके यूपीएससी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया स्तरीय एफकैट में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद एसएसबी का पांच दिन तक चला सघन इंटरव्यू पास करके रिकमंड हुए और वायु सेना की तीन दिन तक हुई विशेष चिकित्सा जांच में पूरी तरह फिट घोषित किए गए।
इस प्रक्रिया के बाद सक्षम रावल का सपना साकार हुआ और वे हैदराबाद की वायु सेना अकादमी में विशेष प्रशिक्षण के लिए पहुंचे। प्रशिक्षण पूरा होने पर 1 कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में भारतीय वायुसेना ने उन्हें कमीशन्ड करते हुए लेफ्टिनेंट के समक्ष फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक प्रदान की है। सक्षम रावल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता.पिता और बहन को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग, कठिन मेहनत और ईश्वर की कृपा से ही यह संभव हो सका है। बचपन से भारतीय सेना से जुडकऱ देश सेवा करने का उनका जज्बा पूरा हो सकेगा।
जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित
जयपुर।
वंदे मातरम संस्थान ने नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने पर ब्लू रीवर स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। संस्थान के संस्थापक विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही विद्यार्थियों में शिक्षा को लेकर उत्सुकता होती है ऐसे में जिन जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री की आवश्यकता है उन्हें वहीं पाठ्य सामग्री वितरित की गईसाथ ही बच्चों को स्कूल जाने के प्रति जागरुक किया और अभिभावकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेन्द्र सिंह शेखावत,दिनेश सैनी , रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Published on:
19 Jun 2022 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
