24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News : वेतन मांगा तो बंधक बनाकर सिगरेट से दागा

अजमेर बस स्टैंड पर एक होटल में काम करने वाले बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवासी युवक ने आठ माह का वेतन मांगा तो होटल मालिक ने चार दिन तक बंधक बनाकर मारपीट की।

less than 1 minute read
Google source verification
crime-scene-knife

crime-scene-knife

अजमेर बस स्टैंड पर एक होटल में काम करने वाले बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवासी युवक ने आठ माह का वेतन मांगा तो होटल मालिक ने चार दिन तक बंधक बनाकर मारपीट की।

उसके अंदरुनी हिस्सों को सिगरेट से दागा तथा करेंट भी लगाया। युवक जैसे-तैसे भागकर कोटा पहुंचा। इस संबंध में युवक ने अजमेर के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट भी दी है।

पीडि़त युवक लोकेश नागर (26) का कहना है कि होटल मालिक लोहा खान ने वेतन एक साथ देने की बात कही थी। उसने 15 फरवरी को वेतन मांगा तो लोहा खान अपने घर ले गया। यहां पर मालिक के चालक ने उसके हाथ पैर बांध दिए।

उसे मारा-पीटा और अंदरुनी हिस्सों को सिगरेट से दाग दिया। उसे बिजली का करंट भी लगाया और एक कमरे में बंद कर दिया। वह 19 फरवरी को मौका पाकर भाग गया। वह सीधे सिविल लाइन थाने में गया। यहां पर उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें

image