
प्रदेश में खेलों का वातावरण बनाने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अहम निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित करने के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश के बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर एवं भरतपुर संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 69.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। गहलोत के इस निर्णय से खिलाड़ियों को खेल के लिए उपयुक्त वातारण मिल सकेगा। साथ ही संभाग स्तर पर आवासीय स्पोर्टस स्कूल होने से खिलाड़ियों को नजदीक ही खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। सरकार की ओर से प्रदेश के जयपुर एवं जोधपुर संभाग में आवासीय खेल स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है।
चिकित्सा संस्थानों में 440 बैड्स की बढ़ोतरी
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार तहत जयपुर के मोतीडूंगरी सैटेलाइट में 100 बैड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 चिकित्सा संस्थाओं में सुविधाओं का विस्तार करते हुए कुल 440 बैड्स की वृद्धि तथा 350 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस निर्णय से राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी नागौर मेे 150, सैटेलाइट मोतीडूंगरी जयपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेडवा बाड़मेर में 45, भीनमाल जालौर में 25 तथा हिण्डौली बूंदी, कोटकासिम अलवर, टपकूडा अलवर, बड़ाउ झुंझुनूं, गुढाचन्द्रजी करौली व रामगढ सीकर में प्रत्येक में 20-20 अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध हो सकेंगे। अतिरिक्त बैड्स की व्यवस्था से आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
Published on:
18 May 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
