
जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट काला हिरण के शिकार के दो दशक पुराने मामले में आज सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा दी गई। सलमान पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हें कस्टडी में ले लिया गया है। सजा का फैसला टाइप किया गया और उसके बाद उसकी फोटो कॉपी हुई। सलमान बॉलीवुड के अकेले ऐसे सितारे नहीं है जो जेल जा रहे हैं सलमान से पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने को जेल की हवा खानी पड़ी है।

मधुर भंडारकर - बॉलीवुड डॉयरेक्टर मधुर भंडारकर पर भी रेप के आरोप लगे। उन्हें जेल भी भेजा गया। लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया। भंडारकर ने चांदनी बार, पेज थ्री और फैशन जैसी फिल्में बनाई हैं।

गोविन्दा - अपने समय के मशहूर डांसर गोविन्दा पर वर्ष 2007 में फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने शूटिंग के दौरान सेट पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। इसके बाद गोविन्दा को जेल जाना पड़ा था।

अंकित तिवारी - फेमस बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी को अपने महिला मित्र के साथ बलात्कार के आरोपों में जेल भेजा गया था।

शाइनी आहूजा - नौकरानी ने शाइनी आहूजा पर बलात्कार का आरोप लगाया जिसके बाद शाइनी को न केवल जेल जाना पड़ा, बल्कि उनका फिल्मी कैरियर भी खत्म हो गया।

सैफ अली खान - सैफ अली खान भी जेल जा चुके हैं। मुम्बई के ताज होटल में मारपीट के आरोप में उन्हें जेल भेजा गया था।

फरदीन खान - फरदीन को ड्रग्स खरीदने और रखने के जुर्म में रंगे हाथों पकड़ा गया था।

संजय दत्त- संजय दत्त 1993 में मुम्बई में हुए बम धमाकों में दोषी पाए गए। इसी मामले में वह पहले 16 महीने और बाद में 5 साल की जेल की सजा काट चुके हैं।