
राजस्थान में लॉरेंस ने दी थी सलमान खान को धमकी, अब महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा
जयपुर। लॉरेंस विश्नोई की सलमान खान को धमकी देने के बाद अब उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। गैंगस्टर लॉरेंस ने यह धमकी जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान दी थी। जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने फैसला किया है कि मुंबई पुलिस अभिनेता सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा कवर प्रदान करेगी। बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर सलमान खान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में हैं। बिश्नोई गैंग पर इस साल मई में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का आरोप है।
साल 2018 में दी थी लॉरेंस ने धमकी..
लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में जोधपुर में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान को धमकी दी थी। उसने कहा था कि सलमान खान ने एक काले हिरण का शिकार करके बिश्नोइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। उसका कहना है कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और सलमान खान ने उसकी हत्या कर गलत किया है।
हालिया, सलमान के परिवार को ऐसे मिली थी धमकी...
बता दे, हालिया सलमान खान के परिवार को धमकी एक पेपर स्लिप के रूप में मिली थी। किसी शख्स ने धमकी भरी पर्ची उसी बेंच पर छोड़ी थी जहां सलमान खान के पिता, लेखक सलीम खान अपनी नियमित सुबह की सैर के बाद बैठे थे। इस धमकी के बाद सलमान को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। लेकिन अब सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है।
Published on:
01 Nov 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
