
परकोटे में खुलेगी सैलून, स्पा व बाल काटने वाली दुकानें
जयपुर. परकोटा में कोरोना संक्रमण के बढऩे के कारण बंद किए गए सैलून, स्पा व बाल काटने वाली दुकानें अब खुल सकेंगी। एडिशनल पुलिस कमिश्रर अजयपाल लांबा ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए हैं। इससे पहले परकोटे के छोटे बाजारों को खोलने के आदेश दिए गए थे।
बाजारों में पुलिस की सख्ती
जयपुर। राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत शहर में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। हर थाना इलाके के पुलिसकर्मियों को बाजारों में जाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत आयुक्तालय क्षेत्र में अब तक 2300 से ज्यादा कार्रवाई कर 5.60 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। पुलिसकर्मी अपने—अपने इलाकों में घूमकर दुकानदारों एवं ग्राहकों को जागरूक भी कर रहे हैं, साथ ही कोरोना से बचाव के संबंधी निर्देशों की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है पुलिस मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
Published on:
14 Jun 2020 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
