3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांभर झील की खूबसूरती देखकर यहां आने से नहीं रोक पाएंगे अपने कदम

Sambhar Salt Lake : आज 26 जनवरी से तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल सीजन 2 का आगाज हो चुका है। यह उत्सव 28 जनवरी तक चलेगा। ऐसे में दूर- दराज से लोग यहां घूमने आ रहे हैं। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने तीन दिवसीय सांभर उत्सव का शुभारंभ किया। सांभर झील की खूबसूरती देखकर आप भी यहां आने से अपने कदम नहीं रोक पाएंगे।

2 min read
Google source verification
Sambhar Salt Lake

Sambhar Salt Lake : आज 26 जनवरी से तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल सीजन 2 का आगाज हो चुका है। यह उत्सव 28 जनवरी तक चलेगा। ऐसे में दूर- दराज से लोग यहां घूमने आ रहे हैं। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने तीन दिवसीय सांभर उत्सव का शुभारंभ किया। सांभर झील की खूबसूरती देखकर आप भी यहां आने से अपने कदम नहीं रोक पाएंगे। देखें कुछ झलकियां-

deputy_cm_diya_kumari.jpg

सांभर फेस्टिवल सीजन 2 के मौके पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं है, जिन्हें विकसित करके यहाँ पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जाएगा।

sambhar_lack.jpg

सांभर झील जयपुर से सिर्फ 70 किलोमीटर दूर देश की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है, जिसका क्षेत्रफल 90 वर्ग मील है।

sambhar_lack_patrika.jpg

देश की सबसे बड़ी खारे पानी की झील होने के साथ-साथ यह नमक का सबसे बड़ा स्रोत और पर्यटन स्थल भी है। इस झील से नमक उत्पादन हेतु 'साम्भर नामक परियोजना' भी चलाई जा रही है।

rajasthan_salt_lack.jpg

सांभर झील की यात्रा का सबसे अच्छा समय राजस्थान के किसी भी अन्य स्थान की तरह अक्टूबर से मार्च तक सर्दियों का मौसम है। दिन के दौरान तापमान मध्यम ठंडा और रात के दौरान बहुत कम रहता है।

shakambhari_mata_mandir.jpg

यहां माता शाकम्भरी देवी का मंदिर भी है। इस मंदिर को पृथ्वीराज चौहान के समय का माना जाता है।

यह वर्ष के अधिकांश समय सूखी रहती है। दिलचस्प बात यह है कि सांभर लगभग 1000 ईसा पूर्व तक एक बारहमासी झील हुआ करती थी जिसके बाद यह धीरे-धीरे मौसमी बन गई।