
Sambhar Salt Lake : आज 26 जनवरी से तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल सीजन 2 का आगाज हो चुका है। यह उत्सव 28 जनवरी तक चलेगा। ऐसे में दूर- दराज से लोग यहां घूमने आ रहे हैं। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने तीन दिवसीय सांभर उत्सव का शुभारंभ किया। सांभर झील की खूबसूरती देखकर आप भी यहां आने से अपने कदम नहीं रोक पाएंगे। देखें कुछ झलकियां-

सांभर फेस्टिवल सीजन 2 के मौके पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं है, जिन्हें विकसित करके यहाँ पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जाएगा।

सांभर झील जयपुर से सिर्फ 70 किलोमीटर दूर देश की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है, जिसका क्षेत्रफल 90 वर्ग मील है।

देश की सबसे बड़ी खारे पानी की झील होने के साथ-साथ यह नमक का सबसे बड़ा स्रोत और पर्यटन स्थल भी है। इस झील से नमक उत्पादन हेतु 'साम्भर नामक परियोजना' भी चलाई जा रही है।

सांभर झील की यात्रा का सबसे अच्छा समय राजस्थान के किसी भी अन्य स्थान की तरह अक्टूबर से मार्च तक सर्दियों का मौसम है। दिन के दौरान तापमान मध्यम ठंडा और रात के दौरान बहुत कम रहता है।

यहां माता शाकम्भरी देवी का मंदिर भी है। इस मंदिर को पृथ्वीराज चौहान के समय का माना जाता है।

यह वर्ष के अधिकांश समय सूखी रहती है। दिलचस्प बात यह है कि सांभर लगभग 1000 ईसा पूर्व तक एक बारहमासी झील हुआ करती थी जिसके बाद यह धीरे-धीरे मौसमी बन गई।