
samta
जयपुर। आगामी विधानसभा चुनावों में समता आंदोलन समिति आरक्षित वर्ग के उन प्रत्याशियों को सहयोग व समर्थन देगी जो समता आंदोलन को राष्ट्रवादी छह प्रस्तावों पर काम करने के लिए शपथपत्र देकर आश्वस्त करेंगे। यह बात शुक्रवार को सुदर्शपुरा स्थित सुदर्शनपुरा इंडिस्ट्रल एसोसिएशन भवन में आयोजित समता आंदोलन समिति के स्थापना कार्यक्रम में संरक्षक पानाचन्द्र जैन ने कही। जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के दस राजनैतिक दलों कोपंजीकृत पत्र भेजकर आग्रह किया जा चुका है। अब यह पत्र सभी सांसदो एवं राजस्थान के सभी विधायको को भेजा जाएगा। समिति के अध्यक्ष पाराशर नारायण ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की 59 आरक्षित सीटों के सभी विधायको को रजिस्र्टड पत्र भेजा जा चुका है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों से पहले समता आंदोलन की ओर से सुझाए गए छह राष्ट्रवादी प्रस्तावों पर ठोस परिणाम देकर बताएं। अन्यथा चुनावों में समता आंदोलन की ओर से उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे प्रत्याशी को समर्थन एवं सहयोग देकर जिताया जाएगा जो प्रस्तावों को पूरा करने को लेकर शपथपत्र देकर आश्वस्त करेगा। कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में क्रीमिलेयर सिद्धात लागू करवाने के लिए याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता कालूलाल भील, लखन डबोरिया एवं भगवान सहाय को सम्मानित किया गया।
आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को देंगे समर्थन
समता आंदोलन समिति की ओर से छह प्रस्तावों पर शपथ प्रत्र के जरिए वचनबद्ध होने वाले विधानसभा क्षेत्रवार आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा। पाराशर ने बताया कि कालूलाल भील को किशनगंज बांरा (एसटी), योगन्द्र नायक अटरू बांरा (एससी), लखन डाबोरिया बगरू जयपुर (एससी), भगवान सहाय हिण्डोन करौली (एससी), संग्राम सिंह उदयपुर ग्रामीण (एसटी) एवं हरिशंकर भील मनोहर थाना (एसटी) को समर्थन दिया जाएगा।
दस राष्ट्रीय पार्टियों को भेजा शपथ पत्र
समता आंदोलन समिति की ओर से देश की दस राष्ट्रीय पार्टियों को राष्ट्रवादी छह प्रस्तावों पर काम करने के लिए शपथ पत्र के माध्यम से मेनिफेस्टो में शामिल करने के लिए भेजा गया है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्सवादी), राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी, शिव सेना, आम आदमी पार्टी , समाजवादी पार्टी एवं इंडियन नेशनल लोकदल को शपथ पत्र भेजा जा चुका है।
Published on:
18 May 2018 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
