18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: सुभाष चौक, सांगानेरी गेट, न्यू गेट का निखरेगा सौंदर्य

बोर्ड बैठक में परकोटा के प्रमुख बाजारों में डिवाइडर, लैंडस्केपिंग करवाने का निर्णय पांच नई परियोजनाएं शुरू करने की मिली स्वीकृति

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Dec 23, 2020

जयपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड की 17वीं बैठक

जयपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड की 17वीं बैठक

जयपुर. राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परकोटा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति दी जाएगी। साथ ही पांच नए प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे। इसकी स्वीकृति जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक में दी गई। अजमेरी गेट की तरह सांगानेरी गेट और न्यू गेट का भी सौंदर्यन किया जाएगा। इसके अलावा परकोटा के प्रमुख बाजारों में डिवाइडर, लैंडस्केपिंग का कार्य करवाने का निर्णय किया गया।
स्वायत्त शासन भवन में हुई बैठक में स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने कहा कि जो योजनाएं चल रही हैं, उनको तय समय में पूरा किया जाए। इसके अलावा निर्माण कार्य का तृतीय पक्ष से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए। बैठक मेे हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर, ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर के अलावा स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी, स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव मौजूद रहे।

इन कार्यों में लाई जाए तेजी
-विधानसभा डिजिटल म्यूजियम, चौगान स्टेडियम में खेल सुविधाओं को विकसित करने, दरबार स्कूल में स्मार्ट क्लास के अलावा चांदपोल अनाज मंडी व जयपुरिया हॉस्पिटल में मल्टीलेवल पार्किंग, सामुदायिक भवन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
-बाइसाइकिल शेयरिंग परियोजना को आकर्षित करने के लिए ऐप बनाने के निर्देश दिए।

इन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
-सांगानेरी गेट, न्यू गेट और सुभाष चौक का सौंदर्यन होगा। इस पर 1.20 करोड़ खर्च होंगे।
-कंवर नगर में छह करोड़ से डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण करवाया जाएगा। -महाराजा लाइब्रेरी में तीन करोड़ रुपए से ई-लाइब्रेरी का निर्माण होगा।
-50 लाख रुपए से चांदपोल अनाज मंडी में निर्माणाधीन पार्किंग पर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण होगा।
-चारदीवारी के भीतर सामुदायिक केंद्रों के जीर्णेद्धार के लिए 1.75 करोड़ खर्च होंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग