राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थानीय शाखा की ओर से विजयादशमी के उपलक्ष्य में रविवार को कस्बे में पथ संचलन निकाला गया।
संचलन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर विभिन्न मार्गों से होते हुए निकले। संचलन दोपहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुआ जो किला गेट, महाराजबाग, सीताराम बाजार, घंटाघर होते हुए हौद के रास्ते से वापस विद्यालय पहुंचा।
पथ संचलन में आगे-आगे घोष वाहिनी के स्वयंसेवक विभिन्न धुनें निकालते हुए चल रहे थे।
जिनके पीछे स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल करते हुए चल रहे थे। रास्ते में कई जगह पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की गई।
इसें गोसेवा प्रमुख भगवान दास बंसल, जिला प्रचारक संजीव, सह जिला कार्यवाह सरनाम सिंह, जिला शारीरिक प्रमुख अनुराग शर्मा, नगर कार्यवाह मुकेश सहित अन्य मौजूद थे।