
अश्विनी भदौरिया / जयपुर। अल्बर्ट हॉल घूमने आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए संग्रहालय सुविधाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में अल्बर्ट हॉल प्रबंधन जल्द ही संग्रहालय परिसर में सैनेट्री पैड मशीन लगाने पर विचार कर रही है। अल्बर्ट हॉल में सालाना लाखों सैलानी घूमने आते हैं। इनमें महिलाओं की काफी तादाद होती है। ऐसे में उनकी नैसर्गिक जरुरत और हाईजिनिक सुविधा को ध्यान में रखकर संग्रहालय में एक सैनिट्री पैड मशीन लगाने पर विचार कर रहा है। इसके रिस्पॉन्स को देखते हुए बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
महिला प्रसाधन पर होगी सुविधा
मशीन के लिए संग्रहालय में बने सीसीडी के पास के महिला प्रसाधन के पास ही जगह चिन्हित की गई है। यहां से सिक्का डालकर मशीन से पैड प्राप्त किया जा सकेगा। हाल के दिनों में सैनिट्री पैड्स और हाइजिन को लेकर चलाए जा रहे अभियान और जागरुकता मिशन को ध्यान में रखकर इस पर विचार किया जा रहा है। मशीन के लिए संग्रहालय किसी निजी संस्था और गैर-सरकारी संगठन के साथ सामाजिक सरोकार के तहत इसकी शुरुआत करनी चाहता है। इसमें मशीन में नैपकिन की रि-फिलिंग और मेंटीनेंस भी शामिल होगी। जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर आगे की कार्ययोजना निधार्रित की जाएगी।
...तो होगा प्रदेश का पहला स्मारक
अगर सबकुछ तय समय पर होता है तो सैनिट्री पैड्स की सुविधा वाला अल्बर्ट हॉल प्रदेश का पहला स्मारक होगा। इससे पहले भी यहां सीसीडी, एटीएम, ऑडियो गाइड और नाइट ट्यूरिज्म की सुविधाएं दर्शकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं।
महिलाओं के लिए जरूरी
संग्रहालय आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए सैनिट्री नैपकिन मशीन यहां होना जरूरी है। इस पर पर विचार किया जा रहा है। सुविधाओं से ज्यादा संग्रहालय के सामाजिक सरोकार के कारण इस तरह की योजनाओं पर काम करने पर विचार किया गया है।
डॉ. राकेश छोलक, अधीक्षक, अल्बर्ट हॉल
Published on:
03 Mar 2018 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
