
संस्कृत शिक्षा विभाग को मिली 165 पदों पर पदोन्नतियों की सौगात
संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खबर
जयपुर । संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खबर है। विभाग को पदोन्नति की सौगात मिली है। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालय संवर्ग के विभिन्न 165 पदों के लिए शुक्रवार को राजस्थान लोकसेवा आयोग ने पदोन्नति की बैठक आयोजित की गई। इसके अलावा संस्कृत महाविद्यालयों में कार्यरत सलेक्शन स्केल के एपीआई स्कोर वाले 21 व्याख्याताओं की पे.बैण्ड.4 के लिए भी स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई।
संस्कृत महाविद्यालयों में वर्ष 2012 में पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से यूजीसी वेतनमान स्वीकृत किए गए। महाविद्यालय शिक्षक भी 7वां वेतन आयोग तथा पे.बैण्ड.4 की मांग लम्बे समय से कर रहे थे। संस्कृत शिक्षा के इतिहास में महाविद्यालय शिक्षकों को अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर पहली बार पे.बैण्ड.4 दिया गया है।
डॉ.कल्ला ने बताया कि विद्यालय संवर्ग के लिए आयोजित पदोन्नति की बैठक में संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी/सहायक निदेशक के 9 पदों,प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका) के 5 पदों, विभिन्न विषयों के विद्यालय शाखा के प्राध्यापकों के 142 पदों तथा वरिष्ठ अध्यापक (टीएसपी) के 9 पदों के लिए पदोन्नतियां की गईं। इस प्रकार विद्यालय संवर्ग के कुल 165 पदों हेतु कार्मिकों की पदोन्नतियां की गईं।
डॉ. कल्ला ने बताया कि महाविद्यालय संवर्ग ने जिन सलेक्शन स्केल प्राप्त व्याख्याताओं को बिना एपीआई स्कोर पे.बैण्ड.4 दिया जाना है उनके सम्बन्ध में विभाग की ओर से प्रस्ताव भिजवाए जा चुके हैं और इन्हें भी यथाशीघ्र पे.बैण्ड.4 स्वीकृत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालयों के सेवा नियम कार्मिक और वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद अब आरपीएससी की सहमति के लिए भेजे जा चुके हैं। जिस पर सहमति जल्द ही मिल जाएगी।
Published on:
21 Jan 2022 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
