12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत विश्वविद्यालयः 14 छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक, 6458 को डिग्रियां

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह 17 अप्रेल को होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से की गई पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने बताया कि राजस्थान कंवेंशन सेंटर में होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े 11 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Apr 16, 2025

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह 17 अप्रेल को होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से की गई पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने बताया कि राजस्थान कंवेंशन सेंटर में होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े 11 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। 14 शोधार्थियों को विद्यावारिधि (पीएचडी) उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही 6458 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी, जिनमें शास्त्री, आचार्य, शिक्षा शास्त्री और शिक्षा आचार्य के साथ ही विभिन्न डिप्लोमा की उपाधियां शामिल हैं। कुलसचिव नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और दीक्षांत भाषण प्रदान करेंगे। वहीं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष शंकराचार्य परम्परा के आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज को संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से विद्या वाचस्पति (डी. लिट.) की मानद उपाधि प्रदान करेंगे। समारोह में संस्कृत विद्वानों के साथ ही अनेक गणमान्य लोग और विद्यार्थी शामिल होंगे।