15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को

Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University का चतुर्थ दीक्षांत समारोह अगले साल 19 जनवरी को होगा। कुलपति डॉ.अनुला मौर्य के निर्देशन में गुरुवार को दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षकों और अधिकारियों की विशेष बैठक हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 16, 2021

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को
16 हजार 851 डिग्रियों व 31 स्वर्ण पदकों का होगा वितरण
जयपुर।
Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University का चतुर्थ दीक्षांत समारोह अगले साल 19 जनवरी को होगा। कुलपति डॉ.अनुला मौर्य के निर्देशन में गुरुवार को दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षकों और अधिकारियों की विशेष बैठक हुई। कुलसचिव रंजीता गौतम ने बताया कि दीक्षांत समारोह माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में होगा। समारोह में राज्यपाल 16 हजार 851 डिग्रियों का वितरण करेंगे। प्रतिभावान विद्यार्थियों को 31 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2019 की 8629 एवं 2020 की 8222 डिग्रियों का वितरण होगा। शैक्षणिक सत्र 2019 के 15 और 2020 के 16 स्वर्ण पदक भी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। पुरातन शास्त्र में शोध कर चुके 23 शोधार्थियों को भी राज्यपाल विद्यावारिधि की उपाधि प्रदान करेंगे। समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र दीक्षांत भाषण प्रदान करेंगे। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

सर्दी के बचाव के लिए की मदद
पुरुष और महिलाओं को बांटे गर्म शॉल
जयपुर।
बढ़ती सर्दी के मद्देनजऱ पिंक क्लब वेलफेयर सोसायटी की तरफ़ से सामोद बंदोल में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए पुरुष और महिलाओं को 51 गर्म शॉल बांटे गए। सोसायटी की अध्यक्ष सुषमा के के ने बताया हम समय-समय पर अलग-अलग जगह जाकर लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं, वहां पर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उनको हल करने की कोशिश करते हैं। इस अवसर पर गांव वासियों को मास्क के फायदे भी बताए गए। उन्होंने हारमोनियम और ढोलक बजा कर अपने टैलेंट के बारे में भी बताया। क्लब की 21 महिलाएं उपस्थित थीं। सुधा अग्रवाल, डॉक्टर उषा, सुशीला यादव, उषा कोटा वाला, यशोधरा माथुर,आभा देवरशि और संगीता रावत ने भी अपनी तरफ़ से शॉल दिए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग