जयपुर। चौड़ा रास्ता स्थित संतोषी माता मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इस दौरान मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। महिला श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। पंडित दीपक व्यास ने बताया कि संतोषी माता का नयनाभिराम शृंगार कर मनमोहक झांकी सजाई गई। इसके अलावा शिव परिवार को भी भोग लगाया गया। मंदिर में दर्शनों के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।