
संयम ने उठाया था विधानसभा में मामला,दो निर्दोष को मिला इंसाफ
जयपुर। प्रदेश की रिक्त हो रही है 4 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर एक और जहां प्रत्याशियों के नामों को लेकर कांग्रेसमें जयपुर से लेकर दिल्ली तक मंथन हो रहा है। कई केंद्रीय नेता प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल है।
इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की है।
निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने बुधवार को ट्वीट करके इन नामों पर विचार करने का आग्रह किया है। संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को भी टैग करते हुए प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार और कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की है।
अपने ट्वीट में संयम लोढ़ा ने लिखा कि "शासकीय नीतियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए केंद्र की सत्ता को बाध्य करने हेतु राज्यसभा के आगामी चुनाव में प्रियंका गांधी, कुमार विश्वास और कन्हैया कुमार को राज्यसभा में अवसर दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए"।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को जहां राजस्थान से राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है तो वही प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य हैं। ऐसे में संयम लोढ़ा की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं।
Published on:
25 May 2022 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
