1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saras Ghee Price Hike: सरस घी के दाम एक बार फिर बढ़े, 15 रुपए प्रति लीटर मंहगा हुआ घी

Saras Ghee Price Hike: आरसीडीएफ ने सरस घी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। सरस घी में अब 15 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
saras ghee price hike

Saras Ghee Price : सरस घी के दाम एक बार फिर बढ़े, 15 रुपए प्रति लीटर मंहगा हुआ घी

Saras Ghee Price Hike: आरसीडीएफ ने सरस घी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। सरस घी में अब 15 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई दर सोमवार रात से लागू हो गई। पिछले करीब तीन चार महीने में आरसीडीएफ घी की कीमतों में 80 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुकी है। नई दर सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स पर लागू होंगी।

यह हैं नई कीमतें
आरसीडीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से सरस का साधारण घी का 1 लीटर का मोनोकार्टन पैक 558 का कंजूमर पैक अब 573 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर मोनोकार्टन पैक समेत सभी तरह के कंज्यूमर पैक पर 15 रुपए लीटर बढ़ाया गया है। इसी तरह अब साधारण घी का 15 किलो का टिन पैक पहले 618 जो कि अब 638 प्रति किलो हो गया है।

दूध की कीमत बढ़ना मुख्य वजह
दरअसल जल्द ही शादी विवाह का सीजन शुरू होने वाला है। यही नहीं अन्य प्रतिष्ठित ब्रांड्स भी सरस से महंगे बताए जा रहे हैं। इसी कारण सरस घी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।