
आउटलेट का उद्घाटन करते राजस्थान डेयरी के मार्केटिंग महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा। फोटो-पत्रिका।
Rajasthan Dairy : जयपुर। राजस्थान के प्रसिद्ध सरस घी की अब राजधानी दिल्ली में भी रिटेल बिक्री शुरू हो गई है, वो भी विशेष रियायती दरों पर। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में सरस घी का रिटेल आउटलेट खोला गया है, जिससे दिल्लीवासियों को शुद्ध देसी घी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
गुरुवार को इस आउटलेट का उद्घाटन राजस्थान डेयरी के मार्केटिंग महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर दिल्ली स्थित राजस्थान डेयरी के संपर्क कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे। शर्मा ने बताया कि दिल्ली में सरस घी की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह पहल की गई है।
सरस ब्रांड देशभर में शुद्धता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। अब दिल्ली के उपभोक्ताओं को भी घर के पास इस भरोसेमंद उत्पाद का लाभ मिलेगा। भविष्य में दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी आउटलेट खोलने की योजना है।
Updated on:
11 Jul 2025 10:19 am
Published on:
11 Jul 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
