2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saras Ghee : राजस्थान का प्रसिद्ध सरस घी अब दिल्लीवासियों की रसोई तक, मिलेंगे खास डिस्काउंट रेट्स

Delhi Food Market : दिल्ली में खुला सरस घी का रिटेल आउटलेट, रियायती दरों पर मिलेगा शुद्ध देसी घी, राजस्थान का प्रसिद्ध सरस घी अब दिल्लीवासियों की रसोई तक, मिलेंगे खास डिस्काउंट रेट्स। मंगोलपुरी में सरस घी का नया काउंटर शुरू, आधा लीटर घी पर ₹26 तक की छूट।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 11, 2025

आउटलेट का उद्घाटन करते राजस्थान डेयरी के मार्केटिंग महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा। फोटो-पत्रिका।

आउटलेट का उद्घाटन करते राजस्थान डेयरी के मार्केटिंग महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan Dairy : जयपुर। राजस्थान के प्रसिद्ध सरस घी की अब राजधानी दिल्ली में भी रिटेल बिक्री शुरू हो गई है, वो भी विशेष रियायती दरों पर। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में सरस घी का रिटेल आउटलेट खोला गया है, जिससे दिल्लीवासियों को शुद्ध देसी घी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

गुरुवार को इस आउटलेट का उद्घाटन राजस्थान डेयरी के मार्केटिंग महाप्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर दिल्ली स्थित राजस्थान डेयरी के संपर्क कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे। शर्मा ने बताया कि दिल्ली में सरस घी की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह पहल की गई है।

आकर्षक रियायती दरें इस प्रकार हैं

  • देसी घी:
    • 200 ग्राम – ₹112
    • 500 मिली – ₹277 (पूर्व मूल्य ₹303)
    • 1 लीटर – ₹552 (पूर्व मूल्य ₹603)
    • 5 लीटर टिन – ₹2795
    • गाय का घी:
    • 500 मिली – ₹286
    • 1 लीटर – ₹571
    • 5 लीटर टिन – ₹2894

सरस ब्रांड देशभर में शुद्धता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। अब दिल्ली के उपभोक्ताओं को भी घर के पास इस भरोसेमंद उत्पाद का लाभ मिलेगा। भविष्य में दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी आउटलेट खोलने की योजना है।