
Sardarshahar By-Election 2022 Congress BJP RLP in contest - सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों में सीधे मुकाबले के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबले को और रोचक बना दिया है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले बुधवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा की।
आरएलपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं से चर्चा-मंथन करने के बाद सांसद बेनीवाल ने लालचंद मूंड को प्रत्याशी के तौर पर उतारे जाने की घोषणा की। मूंड सरदारशहर विधानसभा सीट में समाजसेवी के तौर पर अच्छी-खासी पहचान रखते हैं। वे चूरू जिला दुग्ध संघ के अध्यक्ष भी हैं।
तय रणनीति से फाइनल हुआ नाम
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रत्याशी लालचंद मूंड का नाम एक तय रणनीति के बाद फाइनल किया है। दरअसल, आरएलपी प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा के इंतज़ार में थी। बताया जा रहा है कि ये लगभग तय था कि यदि भाजपा किसी जाट चेहरे पर अपना दांव लगाती है, तो आरएलपी गैर जाट को अपना उम्मीदवार बनाएगी। वहीं अगर भाजपा गैर जाट को प्रत्याशी बनाती है तो आरएलपी जाट उम्मीदवार उतारेगी। हुआ भी यही। भाजपा ने जैन समाज से आने वाले अशोक पिंचा को चुनाव मैदान में उतारा तो आरएलपी ने जाट प्रत्याशी के तौर पर लालचंद मूंड का नाम फाइनल किया।
प्रचार की कमान संभालेंगे 'हनुमान'
आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड के प्रचार अभियान की कमान सांसद हनुमान बेनीवाल संभालेंगे। हर बार की तरह आरएलपी पार्टी के वे एकमात्र स्टार प्रचारक रहेंगे। उनके अलावा आरएलपी पार्टी के तीन विधायक पुखराज गर्ग, इंदिरा बावरी और नारायण बेनीवाल भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट अपील करते दिखेंगे।
माकपा प्रत्याशी ने भी भरा पर्चा
माकपा के प्रत्याशी सांवरमल मेघवाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर किसान मजदूर भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी किसानों और नौजवानो की दुश्मन है। माकपा ने कर्ज माफी, बिजली, बीमा क्लेम की सफल लड़ाई लड़ कर किसानों को राहत दिलाई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में माकपा के पक्ष में मतदान कर दोनों पार्टियों से बदला लेना है।
Published on:
17 Nov 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
