24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनाक्रोश महासभा के मंच पर महिला नृत्य का मामलाः आयोजकों पर गिर सकती है गाज, पूनिया ने मांगी रिपोर्ट

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता का मामला बताते हुए अलवर दक्षिण के भाजपा जिलाध्यक्ष से मांगी रिपोर्ट, अलवर जिले के खेड़ली में भाजपा जनाक्रोश महासभा के मंच पर हुए महिला के नृत्य का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

2 min read
Google source verification
mahila_dance.jpg

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार के 4 साल के शासन के विरोध में प्रदेश भाजपा की ओर से सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश महासभा का आयोजन हो रहा है। इसी बीच अलवर के खेड़ली में भी जनाक्रोश महासभा के मंच पर एक महिला के अश्लील डांस का वीडियो जमकर वायरल होने के बाद जहां इस मामले को लेकर बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है तो पार्टी की भी किरकिरी हो रही है।

महिला के अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस मामले में सख्त रुख का अख्तियार कर लिया है। सतीश पूनिया ने अलवर दक्षिण के जिलाध्यक्ष इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

अलवर दक्षिण के जिलाध्यक्ष को लिखे पत्र में सतीश पूनिया ने लिखा कि खेड़ली कस्बे का एक प्रकरण उनके संज्ञान में आया जिसमें भाजपा जनाक्रोश महासभा के मंच पर एक महिला नृत्य करती हुई नजर आ रही है। इस कृत्य के माध्यम से पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। यह गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है, जनाक्रोश महासभा के आयोजक कौन-कौन थे, किसके निर्देशन में यह हुआ है। पार्टी के मंचों पर इस प्रकार कृत्यों की कतई इजाजत नहीं है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।

रिपोर्ट के बाद आयोजकों पर गिर सकती है गाज
सूत्रों की माने तो प्रदेश भाजपा को रिपोर्ट मिलने के बाद जनाक्रोश महासभा के आयोजकों पर गाज गिर सकती है। इस प्रकरण से पार्टी के अंदर भी नाराजगी बढ़ती जा रही है। सतीश पूनिया ने पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और संभाग प्रभारी मदन दिलावर कोई भेजी है।

भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुआ मंच पर नृत्य
सूत्रों की माने तो अलवर के खेड़ली में मंगलवार को जनाक्रोश महासभा के मंच पर एक महिला की ओर से नृत्य किया गया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि महासभा मंच पर जब महिला की ओर से नृत्य किया उसदौरान बीजेपी के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

वीडियो देखेंः- Jan Aakrosh Rally: 200 रथों से यात्रा शुरू, Congress सरकार के विरोध में | BJP | PM Narendra Modi