जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। श्री शिवमहापुराण कथासमिति की ओर से 15वां 251 शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को होने जा रहा है। आज समिति के मुख्य संरक्षक और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अपने आवास पर समिति के अध्यक्ष आचार्य पंडित सुरेश शास्त्री, महामंत्री अरुण खटोड़ के साथ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।