18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का सियासी घटनाक्रमः सतीश पूनिया बोले, ‘2023 में कांग्रेस की मुक्ति का रास्ता साफ होगा’

भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, उपचुनावों में परफॉर्मेंस और विकास की बजाए सहानुभूति की राजनीति करती है कांग्रेस

2 min read
Google source verification
satish_55.jpg

जयपुर। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे सियासी घमासान का प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियाने भी हमला बोला है। सतीश पूनिया ने कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुक्ति का रास्ता साफ होगा।

सतीश पूनिया ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2018 में सरकार बनने के बाद से ही गहलोत-पायलट गुट में झगड़ा चल रहा है, कभी 50 दिनों के लिए सरकार बाड़ेबंदी में चली जाती है तो कभी चिट्ठी और बयानबाजी के जरिए इनके झगड़े होते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी एंटी इनकंबेंसी पहले कभी नहीं देखी जो इस सरकार में देखने को मिल रही है। गहलोत और पायलट गुट के बीच झगड़ा चलता रहता है जो अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है इसकी अंतिम परिणति कांग्रेस की विदाई के साथ ही होगी।

परफॉर्मेंस और विकास की बजाए सहानुभूति कार्ड की राजनीति करती है बीजेपी
वहीं सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के दावे पर भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस परफॉर्मेंस और विकास के आधार पर राजनीति नहीं करती है बल्कि सहानुभूति कार्ड की राजनीति करती है लेकिन सहानुभूति कार्ड कि राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती है। सरदारशहर की जनता को चाहिए कि विकास की राजनीति को चुने। भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में सरकार रिपीट होने की परंपरा नहीं है राजस्थान में कानून व्यवस्था की हालत खराब है।

एंटी इनकंबेंसी भी खूब है, ये सारे फैक्टर सरदारशहर उपचुनाव में भी काम करेंगे। वहीं भाजपा के बूथ मैनेजमेंट को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा की जीत में बूथ सशक्तिकरण बड़ा कारण बनता है, कांग्रेस की मेहनत से सरकार बनेगी, पंचायत राज, निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी बूथ में मैनेजमेंट से ही पार्टी की जीत हुई थी।

वीडियो देखेंः- गहलोत के बयान पर Satish Poonia का पलटवार