24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोज बचाइए 500 रुपए, 25 साल में करोड़पति, ये है गणित

भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल में आई उठापटक से दर्जनों अच्छे शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है और ये अभी सस्ते दाम में मिल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cash_distribution

भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल में आई उठापटक से दर्जनों अच्छे शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है और ये अभी सस्ते दाम में मिल रहे हैं। इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन का कहना है कि शेयर बाजार में एंटर करने का यह सही समय है।

निवेशक डायरेक्ट स्टॉक में या म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही एसआइपी के जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर लंबी अवधि में रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड जुटा सकते हैं। निवेशक रोज 500 रुपए निवेश कर 25 साल में आसानी से करीब 5 करोड़ रुपए का फंड जुटा सकते हैं।

लंबी अवधि में बेहद कम जोखिम
लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश डायरेक्ट स्टॉक के मुकाबले कम जोखिम वाला है। मॉर्निंग स्टार के मुताबिक, लॉन्ग टर्म में लार्जकैप फंड्स ने सालाना 11.5% रिटर्न दिया है, जबकि फ्लेक्सी कैप ने 13%, मिडकैप ने 15% और स्मॉलकैप इक्विटी फंड्स ने सालाना 17% रिटर्न दिया है। इनमें निवेश कर 25 साल में 15,000 की एसआइपी से 5 करोड़ रुपए का फंड जुटा सकते हैं।


5 करोड़ रुपए रिटर्न का गणित

मंथली एसआइपी: 15,000, निवेश अवधि: 25 साल


फंड्स कुल निवेश कुल रिटर्न कुल कॉरपस

लार्जकैप से 13.50 लाख 71.90 लाख 85.40 लाख

फ्लेक्सी कैप से 09 लाख 59.14 लाख 68.14 लाख

मिडकैप से 09 लाख 89.52 लाख 98.52 करोड़

स्मॉलकैप से 13.50 लाख 2.05 करोड़ 2.18 करोड़

कुल 45 लाख 4.25 करोड़ 4.70 करोड़

(सभी राशि रुपए में)