7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2023 : भक्ति के साथ जल संरक्षण का केंद्र बने राजस्थान के ये प्रमुख शिव मंदिर

Sawan 2023: सावन में राजधानी के शिव मंदिरों में तड़के से देर शाम तक भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा है। शिवलिंग पर चढ़ने वाले जल के संरक्षण के लिए इस बार प्रमुख शिव मंदिरों ने पहल की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 14, 2023

Sawan 2023 : Jharkhand, Jyotirlingeshwar and Tadkeshwar Mahadev Temple in Jaipur Rajasthan

जयपुर/पत्रिका। Sawan 2023: सावन में राजधानी के शिव मंदिरों में तड़के से देर शाम तक भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा है। शिवलिंग पर चढ़ने वाले जल के संरक्षण के लिए इस बार प्रमुख शिव मंदिरों ने पहल की है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की मदद से इसे कुएं और टैंक में एकत्र किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल मंदिर की रसोई के साथ ही पौधों को सींचने में हो रहा है। इस पहल से मंदिर में स्थित बोरिंग का जलस्तर भी बेहतर रहेगा। एक अनुमान के अनुसार सावन के प्रत्येक सोमवार को दो लाख से अधिक लीटर जल का संचयन होगा। साथ ही इसे मंदिर के आस-पास स्थित कुओं में भी सहेजा जाएगा।

क्वींस रोड स्थित झारखंड महादेव मंदिर में एक दिन में हो रहे दो सहस्त्रघट—रुद्राभिषेक में करीब 120 लीटर जल उपयोग में आ रहा है। वहीं, प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक के दौरान भक्तों द्वारा करीब 18 हजार लीटर जल शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। इसे मंदिर परिसर में बने कुएं में पहुंचाया जा रहा है। इस पानी से मंदिर परिसर में लगे पौधों को सींचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अरावली शिखर पर स्थित अनोखा शिव मंदिर, इस सावन जरूर करें दर्शन

1500 गज में तैयार होगी वाटिका
कूकस स्थित सदाशिव ज्योतिर्लिंगेश्वर महादेव मंदिर में अधिक मास में 1500 गज क्षेत्र में वाटिका तैयार की जाएगी। मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ने वाले जल को वाटिका में सिंचाई में इस्तेमाल किया जाएगा। विष्णु नाटाणी ने बताया कि अभी मंदिर में फिल्टर प्वाइंट के जरिए पानी एक टैंक में जाता है। प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक सहित अन्य अनुष्ठान के दौरान चार फीट से अधिक ऊंचे शिवलिंग पर 4500 लीटर क्षमता वाले छह टैंकर से अधिक जल चढ़ता है। इसका इस्तेमाल मंदिर की रसोई और पेड़-पौधों को सींचने में किया जाता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के झरनेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने के बाद जरूर करें इस मंदिर के दर्शन, मनोकामना होगी पूरी

20 हजार लीटर जल का पुन: हो सकेगा इस्तेमाल
चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में 10 फीट गहरे तथा आठ बाय आठ बाय के तीन केबिन (चैंबर) बने हुए हैं। इसके अलावा बोरिंग भी है। पुजारी विक्रांत व्यास ने बताया कि यहां प्रत्येक सोमवार को लगभग 20 हजार लीटर पानी शिवलिंग पर चढ़ता है। इसे रिसाइकल कर पुन: काम में लिया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग