13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुसूचित जाति, जनजाति की महापंचायत रविवार को, इन रुट्स पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्ट

दो अप्रल को अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत के दौरान यातायात व्यवस्था : जयपुर शहर में अनुसूचित जनजाति महापंचायत (SC-ST Mahapanchayat in Jaipur) शिप्रापथ थाने के सामने आवासन मण्डल की खाली जमीन पर होनी है। कार्यक्रम के दौरान आमजन की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

2 min read
Google source verification
SC-ST Mahapanchayat

SC-ST Mahapanchayat

Jaipur News : दो अप्रल को अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत के दौरान यातायात व्यवस्था : जयपुर शहर में अनुसूचित जनजाति महापंचायत (SC-ST Mahapanchayat in Jaipur) शिप्रापथ थाने के सामने आवासन मण्डल की खाली जमीन पर होनी है। कार्यक्रम के दौरान आमजन की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

- भारी वाहनो का डायवर्जनः-
अजमेर रोड़ से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी/माल वाहक वाहनो यातायात का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में डी.पी.एस. कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेगें।

- सुबह 05.00 बजे से रात 11.00 बजे तक जयपुर शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों का रुट एवं पार्किग स्थलः-
- टोंक रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनो का रूटः- टोंक रोड़ से आने वाले वाहन टोंक रोड बी-२ बाईपास चौराहा, न्यू सांगानेर रोड, वी.टी. रोड चौराहा से प्रोग्राम स्थल पर निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे।

- आगरा रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनो का रूटः- आगरा रोड़ से आने वाले वाहन आगरा रोड गोनेर तिराहा, खोनागोरियान रोड़, जगतपुरा फ्लाई ओवर के नीचे से, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, बी-२ बाईपास चौराहा न्यू सांगानेर रोड, वी.टी. रोड चौराहा से प्रोग्राम स्थल पर निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे।

- अजमेर रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनो का रूटः- अजमेर रोड से आने वाले वाहन कमला नेहरु नगर पुलिया के नीचे से बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, वी.टी. रोड़ तिराहा न्यू सांगानेर रोड, वी.टी. रोड चौराहा से प्रोग्राम स्थल पर निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे।

- दिल्ली रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनो का रूटः- दिल्ली रोड़ से आने वाले वाहन चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाई-वे से २०० फुट अजमेर रोड़, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, वी.टी. रोड़ चौराहा से प्रोग्राम स्थल पर निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे।

- सीकर रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनो का रूटः- सीकर रोड से आने वाले वाहन हरमाडा से 14 नम्बर विश्वकर्मा से एक्सप्रेस हाई-वे से 200 फुट अजमेर रोड़, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, वी.टी. रोड चौराहा से प्रोग्राम स्थल पर निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे।

- कालवाड़ रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनो का रूटः- कालवाड़ रोड़ से कालवाड़ पुलिया, दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे सर्विस रोड़, 200 फिट चौराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, वी.टी. रोड चौराहा से प्रोग्राम स्थल पर निर्धारित स्थान पर पार्क हो सकेंगे।

- कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।