
जयपुर। जनसंख्या के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए रविवार को जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड में हुए एससी- एसटी महापंचायत सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को ज्यादा देर तक बोलने से रोकने पर हंगामा बढ़ गया और नाराज मंत्री कार्यक्रम स्थल पर चले गए। इसके अलावा ममता भूपेश, टीकाराम जूली और भजन लाल जाटव भी कार्यक्रम स्थल से चले गए। हंगामा उस वक्त ज्यादा बढ़ गया जब समर्थक एक दूसरे से मंच पर उलझ गए, इसके बाद आयोजकों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
दरअसल, जब मंत्री गोविंद राम मेघवाल मंच से भाषण दे रहे थे, इसी दौरान आयोजकों की ओर से उन्हें निर्धारित समय तक ही बोलने को कहा गया। जिससे नाराज मंत्री ने कहा कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है इसलिए अपना भाषण बीच मे ख़त्म करते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को मंच पर कोई जगह नहीं दी गई है। उसके बाद गोविंद राम मेघवाल सभास्थल में चले गए। वहीं आयोजकों का कहना था कि वक्ताओं के लिए 2:30 मिनट का समय ही तय किया गया था और मंत्री 2:30 मिनट से ज्यादा बोल चुके थे उन्हें इसलिए रोका गया क्योंकि वक्ताओ की लिस्ट लंबी थी लेकिन मंत्री से नाराज हो गए।
हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़
इससे पहले एससी- एसटी महापंचायत में प्रदेशभर से हजारों की तादाद में एससी और एसटी समाज के लोग जुटे और अपनी प्रमुख मांगे रखी।
यह थी प्रमुख मांगे
-एससी एसटी आरक्षण 16% से बढ़ाकर 18 परसेंट करने
-एक तिहाई जनसंख्या होने के कारण राजनीतिक, प्रशासनिक और आयोग में प्राथमिकता देने की मांग
-एससी-एसटी का बैकलॉग भर्ती को पूरा भरने की मांग
-काकरी डूंगरी प्रकरण में एससी-एसटी वर्ग पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग प्रमुख हैं।
Published on:
02 Apr 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
