29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कॉमनवेल्थ गेम्स जैसा घोटाला, खर्च की जांच कराएगी भजन लाल सरकार

पूर्ववर्ती सरकार की ओर से कराए गए ग्रामीण ओलंपिक पर किए गए खर्च की भजन लाल सरकार जांच करागी। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधानसभा में मंगलवार को जांच की घोषणा की। निर्दलीय विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने ओलंपिक खेलों पर हुए खर्च को लेकर सवाल पूछा था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 30, 2024

gramin_olympic.jpg

पूर्ववर्ती सरकार की ओर से कराए गए ग्रामीण ओलंपिक पर किए गए खर्च की भजन लाल सरकार जांच करागी। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधानसभा में मंगलवार को जांच की घोषणा की। निर्दलीय विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने ओलंपिक खेलों पर हुए खर्च को लेकर सवाल पूछा था।

न्यांगली ने अधिकारियों पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने प्रश्न के जवाब में उत्तर दिया है कि कोई जांच नहीं की गई, जबकि मेरी पंचायत समिति राजगढ़ में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के खर्चे की जांच हुई, जिसमें तीन अधिकारियों को चार्टशीट दी गई है। उन्होंने कहा कि इन खेलों पर 155 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए और सरकार कह रही है कि इन खेलों में शामिल खिलाड़ियों का राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई चयन नहीं हुआ तो एक अरब 95 करोड़ क्यों खर्च हुआ ? इन खेलों में 126 करोड़ रुपए की टीशर्ट खरीदी गई। उन्होंने पूर्व क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया और उनके पति पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एक दंपति ने घोटाला किया है। शपथ पत्र गलत लगाकर मुख्य खेल अधिकारी की नौकरी प्राप्त की।

मंत्रालय के कुल बजट से चार गुणा ज्यादा खर्च

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मंत्रालय का जितना बजट है, उससे चार गुणा ज्यादा इस ओलंपिक खेल पर खर्च किया गया है। इसके बाद भी न तो कोई स्टेडियम बनाया गया और न ही विभाग के लिए कोई असेसट्स बनाए गए। हम वित्त विभाग से इसकी जांच कराएंगे। साथ ही चीफ स्पोटर्स अफसर की भी जांच कराई जाएगी।

46 लाखसे ज्यादा ने कराया था रजिस्ट्रेशन

गहलोत सरकार के समय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता हुई थी। इसमें 58.51 लाख खिलाड़ियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया था। ग्रामीण खेलों में 46 लाख 12 हजार 365 और शहरी खेलों में 12 लाख 38 हजार 267 रजिस्ट्रेशन हुए।और 130 करोड़ रुपए बजट स्वीकृत किया गया था। ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं हुईं।

यह भी पढ़ें:-Controversy On Hijab: किरोड़ी लाल बोले-ऐसे तो कोई थानेदार ही कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामे में आऊंगा

Story Loader