
जयपुर, 7 अगस्त
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला राजधानी जयपुर में शनिवार को जारी रहा। राजधानी जयपुर में शनिवार शाम तेज बरसात हुई जिससे मौसम में ठंडक में घुल गई। हालांकि दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि बरसात होने से कई जगह पानी भर गया और वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
नौ अगस्त से खुल जाएगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 10 से लेकर 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियों पर पूर्णतया विराम रहेगा। इस दौरान मानसूनी ट्रफ के हिमालय की तरफ खिसकने की संभावना है। इसके साथ पाकिस्तान से पश्चिमी हवाएं भी चलनी शुरू हो जाएगीए जिससे बारिश के स्थान पर गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के सिस्टम के असर से अगले दो तीन दिन कहीं कहीं छिटपुट बारिश की उम्मीद है। नौ अगस्त से मौसम खुल जाएगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी। 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी तो पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में आ जाएगी जो श्रीगंगानगर से लेकर कोलकाता के पास बंगाल की खाड़ी तक जाती है। 22 अगस्त को सावन का अंतिम दिन व रक्षाबंधन है। ऐसे में मानसून सावन खत्म होने से पहले एक बार फिर से बरसने की उम्मीद है।
पूरे प्रदेश में 12 प्रतिशत अधिक बारिश
पिछले एक सप्ताह से पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश प्रदेश में बारिश का सूखा समाप्त हो गया है। शुक्रवार तक सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.5 23.8
जयपुर 33.2 24.4
कोटा 30.6 23.9
डबोक 30.5 23.2
बाड़मेर 39.0 27.6
जैसलमेर 38.7 26.0
जोधपुर 37.5 27.8
बीकानेर 39.6 27.2
चूरू 38.7 26.1
श्रीगंगानगर 40.7 28.6
भीलवाड़ा 32.0 23.0
वनस्थली 32.2 24.2
अलवर 31.4
पिलानी 36.5 25.1
सीकर 37.5 23.0
चित्तौडगढ़़ 31.5 22.2
फलौदी 40.6 28.2
सवाई माधोपुर 33.4 24.0
नागौर 35.7 22.0
टोंक 33.2 22.9
बूंदी 30.7 23.9
..................
Published on:
07 Aug 2021 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
