17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारहवीं की छात्रा का स्कूल के बाहर से अपहरण 

सांगानेर थाना इलाके में एक निजी स्कूल के बाहर से बारहवीं की एक छात्रा का अपहरण होने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Sharma

Jul 10, 2015

सांगानेर थाना इलाके में एक निजी स्कूल के बाहर से बारहवीं की एक छात्रा का अपहरण होने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों ने इस मामले में सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढऩे वाली दो बहनें बुधवार दोपहर स्कूल गई थी। छोटी बहन स्कू ल के बाहर ही खड़ी थी और बड़ी बहन पुस्तक लेने सड़क पार कर दूसरी ओर जा रही थी। इसी दौरान एक वैन वहां आई। वैन में सवार दो लोगों ने सड़क पार कर रही छात्रा को वैन में खींच लिया और उसे अपने साथ ले गए।

इस बारे में छोटी बहन ने पहले तो स्कूल प्रशासन को सूचना दी और बाद में परिजनों को फोन कर बताया। परिजनों ने छात्रा की तलाश की। देर शाम वैन चालक छात्रा को स्कूल के बाहर ही छोड़कर फरार हो गया। छात्रा ने बताया कि वैन सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी