18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: स्कूल लेक्चरर एग्जाम आज से शुरू, 60 मिनट पहले मिलेगा केंद्र में प्रवेश

School lecturer 2024: अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Nov 17, 2024

RPSC: उदयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक- विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 से 21 नवंबर तक होगा। परीक्षा 8 विषयों के लिए प्राध्यापक- विद्यालय के कुल 52 पदों पर भर्ती के लिए होगी। जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा 17 नवंबर को सुबह 10 से 11:30 बजे तक उदयपुर में बने केंद्रों पर भी होगी। वहीं 18 नवंबर से परीक्षा राजस्थान में बनाए गए अन्य केंद्रों पर ही दो पारियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। पहले दिन की परीक्षा के लिए उदयपुर में 34 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए उदयपुर में 9744 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

ये दस्तावेज लेकर पहुंचें

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट नहीं है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो वह लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।

अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लें।

60 मिनट पहले तक मिल पाएगा प्रवेश

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने के तय समय से पर्याप्त समय पहले केंद्रों पर आवश्यक रूप से पहुंच जाएं, ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का काम समय पर पूरा हो।

यह भी पढ़ें: बनना चाहते हैं स्कूल में लेक्चरर तो इस दिन से करें आवेदन, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती