
School news: ग्रामीण स्कूलों को मिलेंगी शहरी विद्यालयों की तरह सुविधाएं
जयपुर। जयपुर जिले सहित प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर संचालित ग्रामीण माध्यमिक सरकारी स्कूलों की दशा अब सुधरने वाली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जयपुर जिले के पंचायत स्तर के 512 विद्यालयों सहित प्रदेश के तकरीबन 9479 स्कूलों को आदर्श विद्यालय योजना के तहत चयनित किया है। इन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शहरी विद्यालयों की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। निदेशालय ने चयनित ग्रामीण आदर्श विद्यालयों को शहरी आदर्श विद्यालय योजना के तहत संचालित व विकसित करने के आदेश दिए हैं।
राज्य सरकार की आदर्श विद्यालय योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में एक राजकीय विद्यालय को चयनित कर विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत जयपुर जिले से 512 विद्यालयों का चयन किया गया है, जो कि सभी सीनियर सैकंडरी विद्यालय हैं। इन सभी विद्यालयों में शहर में संचालित विद्यालयों की तरह सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए आवश्यक बजट भी दिया जाएगा और व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। ये वह सुविधाएं होंगी, जो स्टूडेंट्स की बेहतर पढ़ाई के लिए आवश्यक है। इससे विद्यालय में पढ़ाई का स्तर सुधरेगा और रिजल्ट भी बेहतर ही आएंगे।
पंचायत स्तर पर चयनित विद्यालयों में ये सुविधाएं मिलेंगी
पंचायत स्तर पर चयनित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में इंटरनेट सुविधा, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, व्यावसायिक शिक्षा संचालित है तो वोकेशनल लैब, पुरुष व स्त्री के अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय, विकसित खेल मैदान व खेल सामग्री, फर्नीचर, छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए एबीएल व्यवस्था, विद्यालय की चारदीवारी आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और पढ़ाई के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिससे ग्रामीण स्कूलों को बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सकें।
जयपुर जिले के चयनित स्कूल
जिले में चयनित 512 विद्यालयों में पावटा के 28, कोटपूतली के 30, माधोराजपुरा के 17, फागी के 16, सांगानेर के 26, चाकसू के 21, कोटखावदा के 17, विराटनगर के 29,शाहपुरा के 31,गोविंदगढ के 45, किशनगढ रेनवाल के 21, जोबनेर के 18,सांभर के 19,आमेर के 15, जालसू के 26,जमवारामगढ के 31 ,आंधी के 21,बस्सी के 26, तूंगा के 18, झोटवाडा के 14,मौजमाबाद के 17, दूदू के 14 सहित अन्य 12 स्कूल शामिल हैं।
अन्य जिलों में पंचायत स्तर पर चयनित स्कूलों की संख्या
उदयपुर 561, टोंक 226 सिरोही 159, सीकर 354, राजसमंद 201, सवाई माधोपुर 206,प्रतापगढ 181,पाली के 323, नागौर 480, कोटा 151, करौली 216,झुंझुनू 302,जोधपुर 515,झालावाड 251, जालौर 295, जैसलमेर 149, हनुमानगढ 256, श्रीगंगानगर 338, डूंगरपुर 206, धौलपुर 161, दौसा के 248,चूरू के 294, चित्तौड के 275, बूंदी के 180, बीकानेर के 310, भीलवाडा के 381, भरतपुर के 355, बाडमेर के 561, बारां के 203, बांसवाडा के 355, अलवर के 486 और अजमेर के 300 स्कूल शामिल हैं।
Published on:
11 Mar 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
