
8 नवंबर से बदलेगा स्कूलों का समय
7 नवंबर तक ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के तहत ही संचालित होंगे स्कूल
शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के समय में अब 8 नवंबर को बदलाव होगा। 7 नवंबर तक स्कूल ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार ही संचालित होंगे। मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। 7 नवंबर तक स्कूलों का संचालन सुबह 7.30 बजे से ही किया जाएगा। विभाग शिविरा पंचाग के मुताबिक स्कूलों के समय में बदलाव करता है और एक अक्टूबर से स्कूलों का समय बदल दिया जाता है लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखने का घोषणा की थी। ऐसे में शुक्रवार को दिनभर से शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि शनिवार को स्कूलों का समय बदलेगा अथवा नहीं। शाम को निदेशालय ने स्कूलों का समय यथावत रखने के निर्देश जारी कर असमंजस को दूर कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षक संगठनों ने एक अक्टूबर विद्यालयों में होने वाले समय में बदलाव नहीं करने की मांग सरकार से की थी। दीवाली की छुट्टियों के बाद आठ नवंबर से स्कूलों का समय बदलेगा। स्कूल 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेंगे।
Published on:
15 Oct 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
