
2 दिन मौसम साथ सर्दी से राहत मिलेगी सोमवार को खुलेंगे स्कूल
जयपुर. राजधानी में आने वाले 2 दिन सर्दी से राहत मिलेगी। मौसम साफ रहने से तापमान में गिरावट नहीं होगी। वहीं हल्के बादल छाए रहने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। 13 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी ओर जयपुर जिले में कलक्टर के आदेश के अनुसार स्कूलों की छुट्टी के आदेश शनिवार को पूरे हो गए। सोमवार को स्कूल खुलेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को शहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि एक दिन पूर्व 20 डिग्री और न्यूनतम 5.2 डिग्री रहा। इधर रेलयातायात भी अभी तक मौसम की चपेट से बाहर नहीं निकल पाया है। ऐसे में गाड़ी संख्या 12307 जोधपुर सुपरफास्ट 11 घंटा 44 मिनट देरी से जयपुर पहुंची। इसी प्रकार बीकानेर लिंक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा 41 मिनट, गाड़ी संख्या 12496 प्रताप सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट,गाड़ी संख्या 12307 बीकानेर लिंक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 26 मिनट देरी से जयपुर पहुंची। इसके अलावा आश्रम एक्सप्रेस भी देरी से संचालित हो रही है। बात करें हवाई यातायात की तो अन्य शहरों में कोहरे के कारण जयपुर हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन अभी तक ठीक नही हो पाया है। ऐसे में वाराणसी से आने वाला विमान ढाई घंटे, मुंबई से डेढ़ घंटे देरी तो गुहावाटी, बैंकॉक बेंगलूरु, भोपाल से विमान एक घंटे की देरी से जयपुर पहुंचे। इधर जयपुर से हैदराबाद जाने वाला विमान 2 घंटा 25 मिनट देरी तो कोलकाता, मुंबई, बैंकॉक समेत कई शहरों के विमान आधे से डेढ़ घंटे तक की देरी से उड़ान भरी।
Published on:
12 Jan 2020 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
