6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग की तरफ से 2 दिन का अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल

Rajasthan News: 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी स्कूल बंद रहेंगे। बारावफात मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है।

2 min read
Google source verification

Education Department Holiday List: राजस्थान में शिक्षा विभाग की तरफ से इस सितंबर महीने में बच्चों का 2 दिन का अवकाश है। इस अवकाश के तहत 13 सितंबर और 16 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे।

2 दिन रहेगी छुट्टी

13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। रामदेव जयंती की मान्यता और धार्मिक महत्व के कारण इस दिन विशेष पूजा-अर्चना होती है। इसके अलावा 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी स्कूल बंद रहेंगे। बारावफात मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है।

क्यों मनाई जाती है रामदेव जयंती

रामदेव को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। रामदेव जयंती राजस्थान के हिंदू लोक देवता रामदेव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है । रामदेव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपना जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था और उनके पास चमत्कारी शक्तियां भी थीं। कई लोग उन्हें इष्ट-देव के रूप में पूजते हैं।

यह भी पढ़ें : Good News: राजस्थान में इन महिलाओं को सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए, डिप्टी CM ने की घोषणा

बारावफात को कहते हैं ईद मिलादुन्नबी

बारावफात को ईद मिलादुन्नबी के नाम से भी जाना जाता है ये मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इस मौके पर लोग रात भर जागते हैं और मस्जिदों में कुरान और दीन की तालीम का जिक्र किया जाता है।