
साइंस के लिए अच्छे उपकरणों की नहीं बल्कि अच्छे आइडिया की ज़रूरत
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट (Chemistry Department of Rajasthan University) की ओर से मंगलवार को प्रो. आर.सी. मेहरोत्रा मेमोरियल लेक्चर (Pro. rc Mehrotra Memorial Lecture) का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने रसायनशास्त्र के विभिन्न विषयों पर प्रो आर.सी. मेहरोत्रा के साथ जुड़ी बातों की जानकारी साझा की। राजस्थान यूनिवर्सिटी कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. आशा जैन ने बताया कि प्रो. आर.सी. मेहरोत्रा जन्मशती वर्ष की कड़ी में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर प्रो. राजीव जैन ने की। पहले सत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस के डायरेक्टर प्रो. विमल के. जैन ने प्रो. आर.सी. मेहरोत्रा के रसायन विज्ञान के क्षेत्र में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला।
लेक्चर सीरीज के दूसरे सत्र 'मैटल एल्कोसाइड्स एज एनेबलर्स फ़ॉर एकेडमिक कॅरियर एंड इनोवेटिव मैटेरियल्स' को यूनिवर्सिटी ऑफ क्लोन, जर्मनी के इंस्टीट्यूट ऑफ इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री के डायरेक्टर व चेयर प्रो. संजय माथुर ने संबोधित किया। उन्होंने बताया प्रो. आर.सी. मेहरोत्रा कहते थे कि अच्छी साइंस के लिए अच्छे उपकरणों की नहीं बल्कि अच्छे आइडिया की ज़रूरत होती है।
Published on:
28 Jul 2021 01:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
