16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ाया गया इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया निर्णय

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 24, 2021

बढ़ाया गया इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा

बढ़ाया गया इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा

जयपुर, 24 मार्च।
राज्य सरकार ने इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। बुधवार को शासन सचिवालय में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक 2019-20 से संचालित इस योजना में तीनों संकायों में अलग-अलग कक्षा 8,10 और12 की परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक निशक्त समेत 8 वर्गा में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि दी जाती है। कक्षा 8 की बालिका को 40 हजार कक्षा 10 की बालिका को 75 हजार व कक्षा 12 की बालिका को 1 लाख रुपए की राशि दी जाती है। अब इस योजना का लाभ व्यवसायिक शिक्षा की बालिकाओं को भी मिलेगा। इससे प्रतिवर्ष कक्षा 10 और 12 की 16 बालिकाएं लाभान्वित होगी। इस योजना में 20 लाख का खर्च किया जाएगा।
........................................

प्री डीईएलईडी परीक्षा 2021 के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर नोडल एंजेंसी
प्री डीईएलईडी परीक्षा 2021 के लिए राज्य सरकार ने पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव,स्कूल शिक्षा अर्पणा अरोड़ा और शासन उप सचिव प्रारम्भिक शिक्षा अनिता मीणा भी उपस्थित रहें।
.....................................
विशेष आवश्यकताओं वाली बालिकाओं के लिए योजना राशि में वृद्धि
जयपुर, 24 मार्च।
मूक बधिर व नेत्रहीन बालिकाओं तथा शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित सबलता पुरस्कार योजना में राशि की वृद्धि की गई है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इस संबध में निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि इन योजनाओं के तहत कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत बधिर व दिव्यांग बालिकाओं को 2 हजार रुपए हर साल की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इन योजनाओं में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को भी शामिल करके 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कक्षा 9 से 12 में पढऩे वाली पात्र छात्राओं को दी जा रही राशि 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार कर दी गई है।