जेडीए ने इकोलॉजिकल जोन में कार्रवाई कर एक स्कूल को सील कर दिया। गर्मियों की छुट्टी होते ही जेडीए ने कार्रवाई की। कार्रवाई का स्कूल में मौजूद लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए सभी को बाहर निकाल दिया। बच्चों के लिए किताबें लेने आए पेरेंट्स समझ ही नहीं पा रहे थे कि यह मामला क्या है।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि इस अवैध इमारत में शारदा इंटरनेशनल स्कूल संचालित किया जा रहा था।