
Seasonal diseases started increasing
Seasonal Diseases : जयपुर . फरवरी माह चल रहा है लेकिन बदलते मौसम के मिजाज ( Changing Weather ) ने सबकों परेशान कर दिया। सुबह ( Morning ) और शाम ( Evening ) को जहां लोग गर्म कपड़े पहनकर सर्दी से बच रहे हैं वहीं दिन की गर्मी में पंखे और एसी चला रहे हैं। सर्दी और गर्मी के इस कॉम्बिनेशन ( Combination ) का असर सीधे लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिसकी वजह से इन दिनों अस्पताल ( Hospital ) पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
आमतौर पर फरवरी माह में गुलाबी ठंड रहती है, लेकिन इस बार मौसम का अलग ही रुख देखने को मिल रहा है। इन दिनों सुबह और शाम के समय सर्दी रहती है, जबकि धूप निकलने के बाद मौसम में अचानक बदलाव आ जाता है। यही कारण है कि जरा सी लापरवाही से लोग बीमार हो रहे हैं। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इन दिनों नजला-जुखाम, बुखार, खांसी, निमोनिया, सांस रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
स्वाइन फ्लू के भी बढ़ रहे मरीज
सर्दियों के मौसम में अक्सर स्वाइन फ्लू भी अपना असर दिखाना शुरू कर देता है । इन दिनों एसएमएस अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों की बात करें राजधानी जयपुर में 15 मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आ चुके है । अगर इसके लक्षणों की बात करें तो सर्दी,बुखार,खांसी,सिर में तेज दर्द आदि है
एसएमएस सहित अन्य अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
बदलते मौसम के बीच इन दिनों अस्पतालों में सर्दी,जुकाम, खांसी,बुखार और सांस रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एसएमएस सहित अन्य अस्पतालों में सर्दी, बुखार के मरीज 40 प्रतिशत बढ़ गए हैं। ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी और जुखाम के मरीज आ रहे हैं। डॉ. प्रवीण गुप्ता का कहना दिन में तेज धूप और रात सर्द होने की वजह से लोग वायरल इंफेक्शन और फ्लू से पीडि़त होने लगे हैं।जिन लोगों की इम्यूनिटी कम होती है उन्हें सर्दी होने पर वह खांसी की चपेट में आ रहे हैं। गर्म और शर्द के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से यह समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है।
इन सब चीजों को भी रखें ध्यान
-जिन लोगों को सर्दी,जुकाम,बुखार हैं उनसे दूर रहें
-सार्वजनिक जगह जाने से पहले अपने मुंह को ढककर निकलें
-बाहर से आकर हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं और एल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें
-सर्दी,जुकाम,बुखार, खांसी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
-खान-पान का विशेष ध्यान रखें
आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे से बेहतर इलाज
आयुष चिकित्सक डॉ. अखिलेश चेतीवाल ने बताया अगर आपको सर्दी,जुकाम खांसी श्ववास की समस्या है तो करें ये उपाय-
1-2 लीटर पानी लेवें उसमें 15 से 20 तुलसी के पत्ते,छोटी अदरक की गांठ, दो तीन लोंग और पीप्पली डालकर पानी को उबाले। जब-तक आपके बर्तन में आदा पानी न रह जाए तब तक उसे उबालें । इसके बाद एक-एक कप रोजाना सुबह-शाम इसे पीवें। डॉ. चेतीवाल ने बताया यह जल केवल जल ही नहीं औषधीय उपाय है जो कि रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
Published on:
23 Feb 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
