
मई के दूसरे पखवाड़े से कई ट्रेनों में सीट उपलब्ध है... बर्थकन्फर्म कर टिकट बुक कराइए, तीर्थाटन, परिवार संग छुट्टियां बिताइए
जयपुर. गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं या परिजन को तीर्थाटन कराना चाहते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन के साथ ही कई टे्रनों में अस्थाई कोच की वृद्धि से अयोध्या, वैष्णो देवी, अमृतसर, प्रयागराज, कोलकाता, खजुराहो, वाराणसी और उज्जैन तीर्थ स्थलों के लिए मई के दूसरे पखवाड़े से बर्थ उपलब्ध हैं। इनमें उज्जैन के लिए जयपुर भोपाल एक्सप्रेस (19711) में 16 मई से ही थर्ड एसी व चार जून से सैकंड स्लीपर में कन्फर्म सीट उपलब्ध है। वहीं, इस बार रेलवे ने वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए गर्मियों में गरीब रथ स्पेशल साप्ताहिक टे्रन चलाई है। इसमें 26 मई से चेयरकार में कन्फर्म सीट उपलब्ध है।
माता वैष्णो देवी : गरीब रथ स्पेशल (04655)
26 मई से चेयरकार में सीटें उपलब्ध
26 : 22 सीटें
2 जून : 34
09 जून : 45
16 जून : 38
23 जून : 50 सीटें, थर्ड एसी : 21 सीट
अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस (19611)
01 जून : थर्ड एसी 37, सैकंड स्लीपर : 130
03 जून : थर्ड एसी 44, सैकंड स्लीपर : 93
08 जून : थर्ड एसी 38, सैकंड स्लीपर : 125
10 जून : थर्ड एसी 41, सैकंड स्लीपर : 101
15 जून : थर्ड एसी 51, सैकंड स्लीपर : 134
17 जून : थर्ड एसी 57, सैकंड स्लीपर : 113
22 जून : थर्ड एसी 53, सैकंड स्लीपर : 133
प्रयागराज के लिए बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट (20404)
05 जून : थर्ड एसी 52,
08 जून : थर्ड एसी 55,
10 जून : थर्ड एसी 61,
12 जून : थर्ड एसी 27,
15 जून : थर्ड एसी 87
17 जून : थर्ड एसी 88
19 जून : थर्ड एसी 99, सैकंड स्लीपर : 24
22 जून : थर्ड एसी 96, सैकंड स्लीपर : 26
24 जून : थर्ड एसी 100
26 जून : थर्ड एसी 84, सैकंड स्लीपर : 16
29 जून : थर्ड एसी 84, सैकंड स्लीपर : 59
गंगासागर के लिए प्रताप एक्सप्रेस (12495)
29 जून : थर्ड एसी 35, सैकंड स्लीपर : 55
अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस (12988)
14 जून को उपलब्ध थर्ड एसी में
19 जून : थर्ड एसी में सीट 22
28 जून को : 4 सैकंड स्लीपर
खजुराहो के लिए उदयपुर-खजुराहो ट्रेन (19666)
16 मई : थर्ड एसी 14,
18 मई : थर्ड एसी 23
19 मई : थर्ड एसी 32
20 मई : थर्ड एसी 08
21 मई : थर्ड एसी 09
सैकंड स्लीपर में 30 मई से सीटों की उपलब्धता है।
वाराणसी के लिए मरुधर एक्सप्रेस (14866)
7 जून से थर्ड एसी में सीटें उपलब्ध हैं।
वाराणसी वाया अयोध्या के लिए मरुधर एक्सप्रेस (14854)
छह जून से थर्ड एसी में सीटें उपलब्ध हैं।
अयोध्या के लिए : 12 जून से 29 जून तक थर्ड एसी में सीटें उपलब्ध हैं।
वाराणसी वाया निहालगढ़ मरुधर एक्सप्रेस (14864)
छह जून से थर्ड एसी में सीटें उपलब्ध हैं।
उज्जैन (12970)
06 जून : थर्ड एसी 7,
13 जून : थर्ड एसी 8, सैकंड स्लीपर : 14
20 जून : थर्ड एसी 69, सैकंड स्लीपर : 34
27 जून : थर्ड एसी 113, सैकंड स्लीपर : 19
बीकानेर बिलासपुर ट्रेन नंबर (20846)
4 और 8 जून को सैकंड स्लीपर में आरएसी
11 जून : थर्ड एसी 33, सैकंड स्लीपर : आरएसी
13 जून : थर्ड एसी 06, सैकंड स्लीपर : 09
18 जून : थर्ड एसी 36, सैकंड स्लीपर : 42
20 जून : थर्ड एसी 37, सैकंड स्लीपर : 33
25 जून : थर्ड एसी 43, सैकंड स्लीपर : 17
27 जून : थर्ड एसी 52, सैकंड स्लीपर : 42
जयपुर भोपाल एक्सप्रेस (19711)
16 मई : थर्ड एसी 140
20 मई : थर्ड एसी 214
21 मई : थर्ड एसी 200
23 मई : थर्ड एसी 201
24 मई : थर्ड एसी 190
25 मई : थर्ड एसी 198
26 मई : थर्ड एसी 218
04 जून से सैकंड स्लीपर में बर्थ उपलब्ध
Published on:
01 May 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
