3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मल्लिका का मोह, केसर का क्रेज

-बांसवाड़ा मेंगो फेस्टिवल का दूसरा दिन-आम की 46 प्रजातियों को देख अभिभूत हुए लोग

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jun 08, 2019

 

बांसवाड़ा. फलों के राजा आम की बांसवाड़ा में पाई जाने वाली 46 प्रजातियों से देश-दुनिया को रूबरू कराने के लिए राजस्थान के पहले मेंगो फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को भी कुशलबाग मैदान में आम प्रेमियों का उत्साह परवान पर रहा। जिला प्रशासन, कृषि अनुसंधान केन्द्र तथा बांसवाड़ा पर्यटन उन्नयन समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फेस्टिवल में लोग आम की ढेर सारी प्रजातियों को एक साथ देखने के साथ इन्हें खाने का लुत्फ भी उठा रहे हैं। फेस्टिवल का कलेक्टर आशीष गुप्ता व एसपी तेजस्वनी गौतम ने भी अवलोकन किया।
मेंगो फेस्टिवल में आम की मल्लिका प्रजाति के प्रति विशेष मोह दिखाई दे रहा है क्योंकि इस प्रजाति के आमों की पहले ही दिन ही लगभग 400 किलो की बिक्री हुई वहीं दूसरे दिन भी रिकॉर्ड बिक्री हुई। मेलार्थियों की ओर से आम की रसीली केसर प्रजाति की भी खासी डिमांड की जा रही है। केसर प्रजाति के आम की भी लगभग 200 किलों की बिक्री दर्ज की गई।