24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव का मुद्दा गरमाया

अधिकारियों के एक गुट ने दिया कार्मिक सचिव को ज्ञापन, संघ के चुनाव और डीपीसी कराने की मांग

2 min read
Google source verification
secretariat

Secretariat

जयपुर/
सचिवालय में अधिकारी संघ चुनाव का मुद्दा एक बार पिफर गरमा गया है। सचिवालय अधिकारियों का एक गुट सोमवार को कार्मिक सचिव भास्कर ए सावंत से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने संघ के चुनाव कराने के साथ ही विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक करवाने की मांग रखी।
सचिवालय में अधिकारी संघ अध्यक्ष कार्यकाल को लेकर पिछले साल विवाद हुआ था। संघ के तत्कालीन अध्यक्ष महेश व्यास गुट की ओर से नामांकन के बाद मेघराज पंवार को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया था, लेकिन कार्मिक सचिव सावंत ने चुनाव को अवैध घोषित कर मतदान कराया। मतदान के बाद व्यास ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट ने याचिका का निस्तारण करते हुए चुनाव का परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। इसके बाद चुनाव में शंकरसिंह मनोहर अध्यक्ष चुने गए थे।

कार्यकाल खत्म होने का दावा ..
सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मेघराज पंवार और के नेतृत्व में अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल कार्मिक सचिव भास्कर ए सावंत से मिलने पहुंचा। उन्होंने सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म होने की बात कही और संघ के चुनाव जल्द कराने की बात कही। उन्होंने इसके लिए कार्मिक सचिव का पिछले साल दिया गया नोटिस भी दिखाया।

डीपीसी करवाने की मांग ...
उन्होंने कार्मिक सचिव से अनुभाग अधिकारी से सहायक सचिव, सहायक सचिव से उप सचिव तथा उप सचिव से वरिष्ठ उपसचिव के पदों पर डीपीसी करवाने की मांग की। उनका कहना था कि सरकार ने खुद अप्रेल में डीपीसी करवाने के निर्देश जारी कर रखे हैं, पिफर देरी क्यों हो रही है। बताया जा रहा है कि कार्मिक सचिव सावंत ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।


लंबे समय से चल रही है मांग..
सचिवालय में विभिन्न पदों पर पदोन्नति के लिए कर्मचारी व अधिकारी लंबे समय से डीपीसी करवाने की मांग कर रहे हैं। पदोन्नति की मांग के समर्थन में खड़ा होना ही संघ पर जीत का आधार भी बनता है। इसी बात को लेकर दोनों ही गुट समय समय पर कार्मिक सचिव से मिलकर पदोन्नति की मांग करते रहते हैं।