
सचिव डॉ समित शर्मा ने ली क्लास, ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर जताई नाराजगी
जयपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। सचिव डॉ समित शर्मा ने बैठक में अधिकारियों की क्लास ली। इस दौरान हॉस्टल व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से गलत जानकारी शेयर करने वाले विराटनगर के छात्रावास अधीक्षक विवेक शर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिए। शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि विद्यार्थियों को सालभर बाद छात्रवृति जारी करने की मानसिकता को छोड़ कर निर्धारित शैक्षणिक सत्र में ही छात्रवृति जारी करे। उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 व 2022-23 की छात्रवृति के लिए लंबित आवेदनों का 7 दिन में सत्यापन कर स्वीकृति जारी करने के लिए जिलाधिकारियों से कहा।
शर्मा ने राज एसएसओ-अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से की जा रही कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए नियमित रूप से उपस्थिति नहीं भेजने, कार्यालय में देरी से आने व जल्दी जाने वाले कार्मिकों को पर नाराजगी व्यक्त की। वीडियो कांफ्रेस में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव हरि मोहन मीना व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Published on:
08 Feb 2023 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
