
police force
Section 144 in Alwar: हरियाणा के नूह में शोभायात्रा पर पथराव के बाद मचा बवाल काबू नहीं आ रहा है। हरियाणा के कई शहर जल रहे हैं, उपद्रवी करोड़ों रुपयों का नुकसान कर चुके हैं। दंगों के बाद कई जिलों में भारी पुलिस बंदोबस्त है। पुलिस की निगरानी में कई शहरों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है, लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में इन दंगों की आंच राजस्थान तक पहुंच चुकी है। राजस्थान के भरतपुर जिले में तो पुलिस और प्रशासन ने नेट बंदी से लेकर तमाम बंदोबस्त कर ही दिए हैं और उसके बाद अब अलवर शहर से खबर है।
अलवर शहर के एक बड़े हिस्से में धारा 144 लागू कर दी गई है। इन हिस्सों में कुछ जगहों पर कल शाम कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गई थी। उसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। दरअसल हरियाणा के नूंह मेवात में हुए सामुदायिक दंगे को लेकर अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन व जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है।
बॉर्डर से लगते हुए इलाके नोगावा व रामगढ़ में पुलिस नजर बनाए हुए है। अलवर उपखंड के रामगढ़, गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम शामिल हैं। बार्डर से लगते हुए गावों में सुरक्षा के लिहाल से आरएसी कंपनी तैनात कर दी गई है। उधर भरतपुर जिले में भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मेवात से सटे इलाके में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा खुद कैंप कर रहे हैं। जिले की सत्तर फीसदी पुलिस फोर्स को इन इलाके के गावों में तैनात कर दिया गया है।
Published on:
02 Aug 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
