
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले में टिकट और कॉम्प्लीमेंट्री पास की जमकर कालाबाजारी हुई। यहां तक कि कई लोग बिना टिकट स्टेडियम में घुस गए। उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया। स्टेडियम के पास सरेआम टिकट व पास की खरीद-फरोख्त हुई। हैरानी की बात है कि उन्हें रोकने में पुलिस भी कामयाब नहीं हुई।
स्टेडियम में मैच के दौरान स्टैंड में लोग एक के बाद एक बिना टिकट पकड़े गए, तब पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। सख्ती से पड़ताल करने पर पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा युवाओं को दबोचा। उन्हें ज्योति नगर पुलिस थाने ले जाया गया। पकड़े गए युवाओं से पत्रिका संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश करते समय उन्हें किसी ने नहीं रोका। इससे स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ब्लैक में टिकट खरीदने वालों ने बताया कि फोन कॉल के जरिए टिकट ब्लैक करने वाले से संपर्क हुआ। 1400 रुपए के टिकट के लिए 3 हजार रुपए तक लिए, 2400 रुपए का टिकट 5 हजार रुपए तक बिक रहा था। फोन से संपर्क के बाद जहां बुलाया जाता था, वहां से टिकट कलेक्ट करते थे। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के आसपास कई जगह तो खुले आम क्रिकेट मैच के टिकटों की बिक्री हुई।
पड़ताल में सामने आया कि नगर निगम के पास पार्किंग में खुले आम टिकटों की कालाबाजारी हुई। मौके पर देखा कि दो लड़के लोगों को टिकट बेच रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 2400 की टिकट 3400 रुपए में दे देंगे, कितने चाहिए? उसने बताया कि कॉम्प्लीमेंट्री पास भी हैं, 2000 रुपए में दे देंगे।
पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी के चलते मैच के दौरान स्टेडियम के चारों ओर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेडियम के गेट के पास लोगों को इंतजार करने के लिए दो मिनट भी खड़ा नहीं होने दिया गया। वाहनों को पार्किंग में लगवाया गया। जहां उनसे दोपहिया वाहन के 100 रुपए व चारपहिया वाहन के 200 से 300 रुपए तक वसूले गए।
Published on:
11 Apr 2024 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
