22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोबाइल कमांड पोस्ट वैन तैनात, विमान के हाईजैक होने या आग लगने पर संभालेगी मोर्चा

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा मजबूत करने व आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मोबाइल कमांड पोस्ट वैन तैनात की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Sep 22, 2023

security_mobile_command_post_van_deployed_at_jaipur_international_airport_high_security.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा मजबूत करने व आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मोबाइल कमांड पोस्ट वैन तैनात की गई है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह वैन विमान के हाइजैक या दुर्घटनाग्रस्त होने अथवा आग लगने जैसी स्थितियों में तुरंत एक्शन में आ जाएगी और मदद करेगी। अब तक यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध थी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 50 लाख की लागत से तैयार इस वैन को हाल ही कोलकाता से जयपुर लाया गया है। वर्तमान में यह टर्मिनल एक के बाहर खड़ी है। जल्द ही यह रनवे के आस-पास मोर्चा संभालते नजर आएगी। इसके संचालन के लिए स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Sky Night Tourism: पर्यटन विभाग कर रहा है तैयारियां, रेस्टोरेंट को दिया जाएगा नया लुक

वैन में हाई रेज्यूलेशन कैमरा
वैन में हाई रेज्यूलेशन कैमरा लगा है। जो करीब एक किमी दूर से फुटेज को क्लियर कैद कर विजिबलिटी के साथ डिस्प्ले कर सकता है। इस एसी वैन में छह लोग एक साथ बैठकर हालात पर नजर रख सकते हैं। इमरजेंसी ऑपरेशन के दौरान यह एक साथ कोऑर्डिनेशन, कमांड और कम्युनिकेशन सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसमें वाटर डिस्पेंसर भी लगा है जो 90 मीटर दूर खड़े विमान पर पानी फेंक सकता है। यह वैन चलता-फिरता सिक्युरिटी कमांड सेंटर है। इसमें प्रोजेक्टर के साथ डिजिटल बोर्ड लगा है। बैकअप के लिए जनरेटर है। वॉकीटॉकी, कोडलेस माइक, एटीसी फ्रीक्वेंसी को मॉनिटर करने के लिए वीएचएफ सेट, ब्लूटूथ, फोन की भी सुविधा है।